कमेटी के करोड़ों रुपये हड़पकर दंपति फरार, लोगों ने किया आरोपियों के घर के बाहर हंगामा

किट्टी और कमेटी के नाम पर लोगों की मोटी रकम हड़पकर एक दंपति के फरार होने की बात सामने आई है। हड़पी गई रकम करीब 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है। गुस्साए लोगों ने शुक्रवार रात आरोपियों के घर के बाहर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। ठगी का शिकार होने वालों में इंटक के एक गुट के प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हैं। लोगों का कहना है कि शनिवार (आज) को वे पटेलनगर कोतवाली पहुंचकर आरोपी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे।


मामला पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के इंद्रापुरम, जीएमएस रोड का है। इंद्रापुरम निवासी इंटक नेता टिंकल अरोड़ा ने बताया कि कालोनी का यह दंपति कई साल से कमेटी और किट्टी का काम करता आया है। इसके लिए दंपति ने कई सदस्य बना दिए थे। लोगों से हजार से लेकर लाखों रुपये तक की रकम आरोपी कमेटी के बतौर जमा कराते थे। तो कई लोगों से किट्टी के नाम पर पैसा लेते थे। बीच-बीच में वे किट्टी खोलकर कुछ रकम लौटाते भी थे। कमेटी के लिए तो उन्होंने बाकायादा सदस्यता कार्ड भी बना रखे थे। सदस्य बनाने वाले एजेंट को वह 500 रुपये बतौर कमीशन भी देते थे। इससे बड़ी संख्या में उनकी कमेटी में सदस्य बन गए। शुक्रवार रात लोगों ने देखा कि उनके मकान का दरवाजा बंद है।

किसी अनहोनी की आशंका पर वहां पहुंचकर लोगों ने आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। लगातार कॉल की, लेकिन मोबाइल स्विच आफ आ रहे हैं। खिड़की से देखा, तो घर के अंदर कोई नजर नहीं आया। पता लगा कि आठवीं कक्षा में पढ़ रहे उनके बेटे के आज ही मासिक परीक्षाएं संपन्न हुई थी। उनके बेटे इस पर लोगों को ठगी का अहसास हुआ। लोगों ने घर के बाहर हंगामा कर पुलिस को सूचित किया। बाजार चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी।