संतोष गंगवार के बयान पर बोलीं प्रियंका गांधी- उत्तर भारतीयों का अपमान कर बच नहीं सकते






कांग्रेस महासचिव ने ट्विट कर कहा कि 5 साल में नौकरियां पैदा नहीं हुईं और जो नौकरियां थीं वो सरकार द्वारा लाई आर्थिक मंदी के चलते छिन रही हैं. उन्होंने कहा, नौजवान रास्ता देख रहे हैं कि सरकार कुछ अच्छा करे. प्रियंका ने कहा कि यह लोग उत्तर भारतीयों का अपमान करके बचना चाहते हैं.








  • संतोष गंगवार ने कहा था कि देश में रोजगार की कोई कमी नहीं है

  • संतोष गंगवार ने कहा था कि उत्तर भारत में काबिल लोगों की कमी है


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर अर्थव्यवस्था और रोजगार के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने रविवार को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार के नौकरी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पांच साल में नई नौकरियां नहीं आई हैं.


कांग्रेस महासचिव ने ट्विट कर कहा कि 5 साल में नौकरियां पैदा नहीं हुईं और जो नौकरियां थीं वो सरकार द्वारा लाई आर्थिक मंदी के चलते छिन रही हैं. उन्होंने कहा, नौजवान रास्ता देख रहे हैं कि सरकार कुछ अच्छा करे. प्रियंका ने कहा कि यह लोग उत्तर भारतीयों का अपमान करके बचना चाहते हैं.


बता दें कि केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि उत्तर भारत में अच्छी शिक्षा प्राप्त युवाओं की कमी है. उन्होंने कहा कि देश में रोजगार की कमी नहीं है बल्कि योग्य लोगों की कमी है. मुझे जानकारी है कि देश में रोजगार की कोई कमी नहीं है. रोजगार बहुत है.


उन्होंने कहा कि रोजगार दफ्तर के अलावा हमारा मंत्रालय भी इसकी मॉनिटरिंग कर रहा है. रोजगार की कोई समस्या नहीं है बल्कि जो भी कंपनियां रोजगार देने आती हैं, उनका कहना होता है कि उन युवाओं में योग्यता नहीं है. मंदी की बात समझ में आ रही है, लेकिन रोजगार की कमी नहीं है.