उत्तराखंड में डेंगू का कहर, अब तक 3846 मामले आए सामने, 12 की मौत

उत्तराखंड में तेजी से डेंगू पांव पसार रहा है. प्रदेश में शुक्रवार को डेंगू के 237 मरीज इलाज कराने के लिए आए. सबसे अधिक 165 मरीज देहरादून में हैं. नैनीताल में 68, बागेश्वर में तीन और चंपावत में डेंगू के मरीज मिले हैं. अब तक 3846 केस सामने आए हैं, जिनमें देहरादून में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 2434 पहुंच गई है. अभी तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है.


 



डेंगू से बचाव करने के लिए छिड़काव करते स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी (फाइल फोटो)



  • उत्तराखंड में डेंगू का कहर, लगभग 4 हजार मरीजों की पहचान

  • डेंगू से अबतक 12 लोगों की मौत, सैकड़ों का इलाज जारी


 


उत्तराखंड में तेजी से डेंगू पांव पसार रहा है. प्रदेश में शुक्रवार को डेंगू के 237 मरीज इलाज कराने के लिए आए. सबसे अधिक 165 मरीज देहरादून से हैं. नैनीताल में 68, बागेश्वर में तीन और चंपावत में डेंगू के मरीज मिले हैं. अब तक 3846 केस सामने आए हैं, जिनमें देहरादून में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 2434 पहुंच गई है. अभी तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है.


समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य के निचले क्षेत्र अधिक प्रभावित हैं और पूरे राज्य में स्थिति गंभीर है. प्रभावित लोगों की संख्या हजारों में हो सकती है.


उन्होंने आगे कहा, "राज्य के ऊपरी भाग वाले क्षेत्रों में भी डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं, हालांकि, डेंगू फैलाने वाले मच्छर, ठंडी जगहों पर नहीं बच पाते हैं, फिर भी इससे जुड़े मामले बढ़ रहे हैं, इसका एक कारण यह हो सकता है कि प्रभावित लोग निचले मैदानी इलाकों से ऊपर की ओर जा रहे हैं, जिससे वहां भी डेंगू के मामले मिल रहे हैं."


शुरुआत में देहरादून के रायपुर क्षेत्र में डेंगू के मामले सामने आए थे, लेकिन बहुत जल्द ही डेंगू ने कई क्षेत्रों में अपने पैर पसार लिए. राजधानी में डेंगू से स्थिति इतनी खराब है कि डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून के शीर्ष विद्यालय को भी कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है.



 


मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस. के. गुप्ता ने कहा, "हम खतरे को रोकने के उपाय कर रहे हैं, हम स्कूलों में भी अभियान चला रहे हैं. नगर निगम की टीमें पूरे शहर में नियमित रूप से फॉगिंग कर रही हैं." देहरादून में कई पुलिस अधिकारी और जवान भी डेंगू की चपेट में हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू से प्रभावित पुलिसकर्मियों की संख्या 120 तक पहुंच गई है.


उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव नितेश झा ने कहा, "बहुत अधिक प्रभावित क्षेत्रों के लिए हम विशेष उपाय कर रहे हैं, डेंगू के मामलों को देखने वाले डॉक्टरों की संख्या को बढाया गया है, खून के नमूने एकत्र करने वाले नए केंद्रों को स्थापित किया जा रहा है. गढ़वाल से आठ डॉक्टरों को देहरादून लाया गया है. हल्द्वानी में अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में 22 डॉक्टरों कार्यरत हैं, वहीं शहरों के अस्पतालों में नर्सिग स्टाफ भी बढ़ा दिया गया है."